रिलीज से पहले फिल्म "मर्दानी 2" को मिला कानूनी नोटिस, जानिए क्या है इसके पीछे की वजह
रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म 'मर्दानी 2' विवादों के घेरे में आती नजर आ रही है. फिल्म अभी रिलीज़ तक नही हुई और पहले ही कानूनी नोटिस दे दिया गया है। फिल्म के खिलाफ राजस्थान के शहर कोटा में विरोध किया जा रहा है. शहर के पार्षद गोपाल मंडा ने फिल्म से शहर का नाम हटाए जाने की अपील करते हुए सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी, फिल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा, निर्देशक गोपी पुथरण और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेजा है.
वकील अश्विन गर्ग के मुताबिक, नोटिस में, फिल्म में कोटा का नाम बदलने की मांग इस दावे के साथ की गई है कि इससे शहर की छवि धूमिल हो रही है और यह भी चेतावनी दी गई है कि जब तक शहर का नाम हटाया नहीं जाता, फिल्म की स्क्रीनिंग रोक दी जाएगी और मामले को उच्च न्यायालय में ले जाया जाएगा.वही वकील अश्विन गर्ग का कहना है कि तीन दशकों से कोटा की पहचान एक शैक्षिक शहर के रूप में की गई है और ऐसे में अपराध से इस शहर को जोड़ना उचित नहीं है.