सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया #BollywoodKeBekaarBuddhe, एक यूजर ने ली बिग बी की चुटकी

सोशल मीडिया पर ट्रेंड किया #BollywoodKeBekaarBuddhe, एक यूजर ने ली बिग बी की चुटकी

नागरिकता संशोधन बिल का विरोध करते छात्रों पर पुलिस की कार्यवाई से बॉलीवुड के कई स्टार्स ने अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया की ज़रिए साझा की है और कई बड़े स्टार्स ने इस मुद्दे से दूरी बनाकर रखी है। वही एक यूजर ने अमिताभ बच्चन को उनका पुराना ट्वीट याद दिलाते हुए उनकी चुटकी ली.साथ ही इस मुद्दे पर चुप्पी साधने वाले स्टार्स को लेकर ट्विटर पर #ShameonBollywood ट्रेंड होने लगा है.इसके बाद जल्द ही हैशटैग #BollywoodKeBekaarBuddhe ने ट्विटर पर देश के टॉप ट्रेंड्स पर कब्जा कर लिया. जिसमें बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने इस मुद्दे को रखने के लिए ट्रोल किया. दिलचस्प बात यह है कि एक सोशल मीडिया यूजर ने अमिताभ बच्चन के 2012 के ट्वीट को दिल्ली के वर्तमान हालात से जोड़ा और उन्हें 'बोलने' के लिए धन्यवाद दिया.

 

Exit mobile version