Bhopal :- कार्निवाल मोशन पिक्चर्स भोपाल में कर रहा है "मेरे देश की धरती" की शूटिंग

भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- मनोरंजन के क्षेत्र में अग्रणी कार्निवाल मोशन पिक्चर्स (Carnival Motion Pictures) अपनी आगामी फिल्म “मेरे देश की धरती”(Mere Desh Ki Dharti) की शूटिंग कर रहा है। बता दें कि बॉलीवुड किन इस फिल्म का निर्देशन फ़राज़ हैदर कर रहे हैं।
फिल्म में दिव्येंदु अनंत, विधातअनुप्रिया गोयनका, और इनामुलहक मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का मुख्य मुद्दा है शहरी और ग्रामीण भारत के अंतर को दिखाना। ताकि जिन लोगों ने गाँव को कभी नहीं देखा वह गांव के जीवन को जान सकें। फिल्म की पूरी कहानी दो इंजीनियरों और उनके जीवन जीने के अंदाज़ में बदलाव के सफर को दर्शाने वाली कहानी है।
कार्निवाल मोशन पिक्चर्स की सीईओ और प्रोड्यूसर वैशाली सरवणकर(Vaishali Sarvankar) ने बताया कि इस फिल्म के शूटिंग के दौरान पूरी टीम की मुलाकात कई ग्रामीणों से हुई और ग्रामीणों से मिलने के बादग्रामीण भारत को बेहद करीब से जानने का मौका मिला।
वैशाली का कहना है कि यह कार्निवाल मोशन पिक्चर्सटीम के लिए बेहद यादगार पल था।
भोपाल के अधिकारियों का तहे दिल से स्वागत करते हुए वैशाली ने कहा कि भोपाल के अधिकारीयों द्वारा हमें विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिसकी मैं हमेशा आभारी रहूंगी। उन्होंने समय पर अनुमति प्रदान कर हमारी शूटिंग प्रक्रिया काफी आसान बना दी है।
बता दें कि फिल्म की ज्यादातर शूटिंग सीहोर जिले में हुई है। भोपाल में शूटिंग हो जाने के बाद कार्निवाल मोशन पिक्चर्स की टीम मुंबई में शूटिंग करेगी। फिल्म के डायरेक्टर फ़राज़ हैदर ने कहा कि मध्यप्रदेश में शूटिंग करना बेहद यादगार पल रहेगा।
यह फिल्म जून में रिलीज़ होने वाली है।