माध्यमिक शिक्षा मंडल ने की तैयारी ,सर्दी-जुकाम से पीडि़त छात्र को आइसोलेशन कक्ष में देनी होगी परीक्षा
मध्यप्रदेश/जबलपुर(Jabalpur) – : माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षा के समय यदि किसी छात्र को सर्दी-जुकाम से पीडि़त नजर आता है तो उस छात्र को अलग से परीक्षा दिलवाई जाएगी। इसके लिए परीक्षा केंद्रों में आईसोलेशन कक्ष बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश बोर्ड की 12वीं के के शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षा 9 जून से 16 जून तक होंगी। परीक्षा के समय कोरोना(Corona) वायरस के बचाव में नियमों का पालन करना सभी को आवश्यक रूप से होगा। कंटेनमेंट जोन(Contentment zone) में रहने वाले परीक्षार्थी को अलग से बिठाया जाएगा।
छात्र एकत्र नहीं होंगे
प्रश्न पत्र के पहले तथा बाद में छात्र कहीं भी एकत्रित नहीं हो सकेंगे। मूक बधिर, दृष्टिहीन, दिव्यांग (नियमित-स्वाध्यायी) छात्रों की परीक्षाएं दोपहर 2 से 5 के बीच होंगी।
कंटनेमेंट क्षेत्र के पहले ही बदले केंद्र
जिले में 104 परीक्षा केंद्रों में तीन केंद्र कंटेनमेंट एरिया में होने से उनका बदलाव पहले ही कर दिया गया है। कंटेनमेंट क्षेत्र के एमडी हितकारिणी कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दीक्षितपुरा के स्थान पर गुरुनानक कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेम नगर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। हुसेनिया कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बहोराबाग के स्थान पर नवीन विद्या भवन नेपियर टाउन और गोविंद वल्लभ पंत वार्ड स्थित हितकारिणी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दमोहनाका के स्थान पर स्मॉल वंडर सीनियर सेकंडरी स्कूल को नया परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
यदि कोई भी छात्र सर्दी जुकाम से पीडि़त मिलता है तो उनके लिए आईसोलेशन कक्ष बनाए गए हैं। सभी केंद्रों को पहले ही व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
इब्राहिम नंद, सम्भागीय अधिकारी