CBSE : बोर्ड परीक्षार्थी दे ध्यान, CBSE ने जारी कर दी है गाइडलाइन्स
Bhopal, Gautam Kumar :- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की आगामी परीक्षाएं 20 फ़रवरी से होने वाली हैं। इस परीक्षा में परीक्षार्थी अब ब्लैक पेन का इस्तेमाल नहीं कर पायेंगे। पहले ब्लू और ब्लैक दोनों कलमों का इस्तेमाल परीक्षार्थी कर पाते थे। लेकिन CBSE ने इस बार नियमो में बदलाव किया है। इस बार केवल नीले कलम से ही परीक्षा दे पायेंगे।
पास आ रही हैं परीक्षाएं
CBSE के मुख्य विषयों की परीक्षा 20 फरवरी से शुरू होने जा रही है। अब छात्रों के लिए नए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इन निर्देशों को लेकर सभी प्रधानचार्यों को भी सूचित कर दिया गया है। ताकि सभी विद्यार्थियों को सूचना मिल सके। बोर्ड परीक्षायों को देखते हुए CBSE ने गाइडलाइन्स ज़ारी कर दी है।
समय पर पहुंचे परीक्षा देने
बोर्ड परीक्षायों में जब दो हफ्ते बीतें है ऐसे में सभी परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र पहुँच चुके हैं। सभी विद्यार्थियों को 9:45 बजे परीक्षा हॉल के अंदर पहुंचना होगा। 10 बजे के बाद किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। 10 बजे तक परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका प्रदान कर दी जायेगी।