विकासखंड जिला अधिकारी कार्यालय ढीमरखेड़ा में, अयोग्य बाबू और योग्य चपरासी

विकासखंड जिला अधिकारी कार्यालय ढीमरखेड़ा में अयोग्य बाबू और योग्य चपरासी-
ढीमरखेड़ा से राजेंद्र कुमार चौरसिया की रिपोर्ट – : कटनी जिले के जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा के विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियम विरुद्ध तरीके से चपरासी के माध्यम से कराए जा रहे कार्य जैसे-वेतन निर्धारण, एरियर्स,पेंशन जैसे महत्वपूर्ण वित्तीय कार्य कराए जा रहे हैं, जबकि कार्यालय में दो यूडीसी और दो लेखापाल के पद पर बाबू पदस्थ हैं। जिन चपरासियों के द्वारा सेवाएं दी जा रही हैं, उनके नाम -सुधाकर उपाध्याय संकुल केंद्र कन्या हाई स्कूल उमरिया पान में चपरासी के पद पर पदस्थ है और सचानंद कोल ढीमरखेड़ा बी ई ओ ऑफिस में चपरासी हैं। शासन द्वारा जिन कर्मचारियों को जिस पद पर नियुक्त किया गया है, उनसे उनके पद के अनुरूप कार्य कराया जाना संदेश और भ्रष्टाचार की संभावना परिलक्षित करता है।
बी ओ महोदय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि विभाग में जो कर्मचारी जिस पोस्ट में पदस्थ हैं और और उनसे उनके पद के अनुरूप कार्य नहीं आते तो मजबूरन हमें काम कराना पड़ता है फिर क्यों न वो चपरासी हो।