मप्र में दिवाली पर ब्लैकआउट की चेतावनी, 70 हजार विद्युत कर्मचारियों ने किया अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान
भोपाल: मध्यप्रदेश में बिजली कंपनी प्रबंधन के खिलाफ प्रदेश के 70 हजार विद्युत कर्मचारियों ने 1 नवम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया है.एमपी यूनाइटेड फोरम फॉर पावर एंप्लॉय एवं इंजीनियर संगठन के आह्वान पर अनिश्चितकाल हड़ताल किया जाएगा.
इस हड़ताल में नियमित कर्मचारी 29 हजार,संविदा कर्मचारी 6 हजार, और आउट सोर्स कर्मचारी 35 हजार शामिल रहेंगे
यह हड़ताल इसलिए किया जा रहा है क्योंकि कर्मचारियों को DA और वेतनवृद्धि का अब तक आदेश नही हुआ.बिजली कर्मी आज समस्त जिला कलेक्टर को इस मामले से सम्बंधित ज्ञापन सौंपेंगे. सरकार ने DA बढ़ाने और वेतनवृद्धि का एरियर्स अक्टूबर के वेतन में देने के आदेश दिये थे.
बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों को भी बोनस और दिवाली के पहले वेतन देने की मांग इस ज्ञापन में की गई है.