ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में BJP का फोकस, पार्टी ने इस वरिष्ठ नेता को सौंपी यहां की ज़िम्मेदारी…

मध्यप्रदेश/ग्वालियर – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी हलचल तेज़ हो गई हैं। दरअसल, मध्यप्रदेश की खाली पड़ी 27 विधानसभा सीटों पर जल्द ही उपचुनाव होने हैं। इन 27 सीटों में सबसे अहम 16 सीटें है जो ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की हैं। 

इन 16 सीटों पर कांग्रेस और भाजपा दोनों की ही नज़रे टिकी हुई हैं। खास बात ये है कि कांग्रेस ने प्रचार-प्रसार के लिए ग्वालियर को ही अपना मुख्य केंद्र चुना हैं। साथ ही यहां की ज़िम्मेदारी केके मिश्रा को दी हैं।

अब भाजपा ने इसके जवाब में यहां से वरिष्ठ नेता प्रभात झा को मैदान में उतरा हैं। प्रभात झा उपचुनाव संपन्न होने तक वहीं रहेंगे और पत्रकारों व सोशल मीडिया सहित अन्य प्रचार-प्रसार का कार्य संभालेंगे।

Exit mobile version