मध्यप्रदेश में एक बार फिर से खिल गया "कमल", "नाथ" को मिली बड़ी हार, अब बीजेपी को 126 सीटों का मजबूत बहुमत

मध्यप्रदेश में एक बार फिर से खिल गया “कमल”, “नाथ” को मिली बड़ी हार, अब बीजेपी को 126 सीटों का मजबूत बहुमत

 द लोकनीति डेस्क:गरिमा श्रीवास्तव
 कल देर रात चली मतगणना के बाद मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज कराई है भाजपा को 28 में से 19 सीटें मिली हैं. जिसके बाद पूरी पार्टी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. बीजेपी दफ्तर के सामने कार्यकर्ताओं नेताओं ने जमकर जश्न मनाया ढोल बाजे पर खूब पैर थिरकाए. 

 भाजपा के 12 मंत्रियों में से नौ मंत्रियों ने जीत हासिल की, तो ही तीन मंत्रियों के हाथ हार लगी. मंत्री इमरती देवी डबरा सीट से भारी मतों से हारी जिसके बाद वह खुद कार्यकर्ताओं के गले लग कर रो पड़ी. 

 शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रियों पार्टी अध्यक्ष के साथ जम कर खुशी का इजहार किया. 28 में से 19 सीटें जीतकर भाजपा 107 सीट से 126 सीट पर पहुंच गई है जो बहुमत के आंकड़े 115 से 11 ज्यादा है. 
 मध्यप्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार बनने वाली है. एक तरफ जहां कांग्रेस के नेता यह दावा करते रहे कि मध्यप्रदेश में वह अपनी सरकार बनाएंगे वहीं शुरुआती रुझानों को देखने के बाद कमलनाथ ने अपनी हार स्वीकार कर ली.
 वहीं कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जीत लोकतंत्र की नहीं नोट तंत्र की हुई है. 

 इस सीट पर यह प्रत्याशी जीते:-

Exit mobile version