उपचुनाव में जीत के बाद "बीजेपी" करेगी यह बड़ा काम, सिंधिया समर्थकों की लगाएगी "पाठशाला"!

उपचुनाव में जीत के बाद “बीजेपी” करेगी यह बड़ा काम, सिंधिया समर्थकों की लगाएगी “पाठशाला”!

 भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:-मध्य प्रदेश में हुए उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 19 सीटें हासिल हुई. वहीं कांग्रेस सिर्फ 9 सीटों तक सिमट कर रह गई. जिसके बाद एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश में अपनी जीत दर्ज कराई है. 
 बड़ी जीत हासिल करने के बाद अब भाजपा सिंधिया समर्थकों के लिए पाठशाला लग जाएगी दरअसल जीत के बाद अब भाजपा पार्टी में प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही है
 यह कार्यक्रम 25 नवंबर से लेकर 15 दिसंबर तक चलेगा. 1059 मंडलों में शिविर लगाए जाएंगे.. 

 इस कार्यक्रम में सिंधिया समर्थकों को बीजेपी के विचारधारा से मुख्य रूप से अवगत कराया जाएगा
 क्योंकि बीजेपी का जो मूल नेता है और कांग्रेस का जो आया हुआ नेता है उपचुनाव के दौरान कहीं ना कहीं दूरी देखने को मिली है. उसकी एक वजह थी जो कि बीजेपी के जो पुराने कार्यकर्ता थे जिन्होंने संगठन को मेहनत से खड़ा किया था वह कांग्रेस से आए नेताओं को इतनी आसानी से स्वीकार नहीं कर पा रहे थे. 

 बीजेपी करती है पंच निष्ठा के हिसाब से राजनीति:-
 बीजेपी में पंच निष्ठा का पाठ पढ़ाया जाता है पंच निष्ठा में राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, गांधी वादी दृष्टि के साथ शोषण मुक्त और समता युक्त समाज की स्थापना का उद्देश्य होता है.. चौथा सर्वधर्म भाव होता है.. और पांचवा मूल्यों के आधार पर राजनीति करना जो भाजपा के हर अनुशासित राजनेता करते हैं.. 

अब यही पाठशाला कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए नेताओं की लगने वाली है.

Exit mobile version