पॉलिटिकल डोज़

BJP ने जारी की स्टार प्रचारक की सूची, पीएम मोदी का नाम सबसे ऊपर

बीजेपी ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपने 40 स्‍टार प्रचारकों की सूची घोषित की है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी का नाम सबसे ऊपर है। इस सूची में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी हैं।

भाजपा के स्‍टार प्रचारकों की सूची में अश्विनी वैष्‍णव, वीरेंद्र कुमार खटीक, अनुराग ठाकुर, देवेंद्र फडनवीस, कैलाश विजयवर्गीय, केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, फग्‍गन सिंह कुलस्‍ते, प्रहलाद पटेल, एपी सिंह बघेल, कृष्‍ण्‍पाल सिंह गुर्जर, मनोज तिवारी, जयभानसिंह पवैया, हितानंद, नरोत्‍तम मिश्रा, गोपाल भार्गव, राजेंद्र शुक्‍ल, लालसिंह आर्य, कविता पाटीदार, उमाशंकर गुप्‍ता, गणेश सिंह, गौरीशंकर बिसेन और रामलाल रौतेल का नाम भी है।

इस सूची में फायर ब्रांड नेता उमा भारती का नाम गायब। स्‍टार प्रचारकों की सूची में असम के मुख्‍यमंत्री एचबी शर्मा का नाम भी है। इसके अलावा सूची में शिवप्रसाद, शिवराज सिंह चौहान, सत्‍यनारायण जटिया, वीडी शर्मा, अर्जुन मुंडा, पीयूष गोयल, नरेंद्र सिंह तोमर, स्‍मृति ईरानी, ज्‍योतिरादित्‍य सिं‍ध‍िया और भूपेंद्र यादव का नाम भी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button