हरियाणा विधानसभा चुनाव : भाजपा की 78 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त को दिया टिकट

हरियाणा विधानसभा चुनाव के तहत भाजपा ने 78 उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी 

बबीता फोगाट को दादरी और योगेश्वर दत्त को सोनीपत के बरौदा से मिला टिकट 

हाल ही में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Election) के तहत 78 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है | वहीं, भाजपा ने बबीता फोगाट (Babita Phogat) और योगेश्वर दत्त (Yogeshwar Dutt) को भी टिकट दिया है | गौरतलव है कि रेसलर बबीता फोगाट और योगेश्वर दत्त कुछ दिनों पहले ही भाजपा में शामिल हुए हैं |

बता दें कि भाजपा ने बबीता फोगाट (Babita Phogat) को दादरी से टिकट सौंपा है | वहीं, योगेश्वर दत्त (yogeshwar Dutt) को सोनीपत के बरौदा से टिकट दिया गया है | भारतीय जनता पार्टी की जारी लिस्ट में 78 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं |  लिस्ट में मौजूदा 38 विधायकों को भी टिकट दिया गया है | इसके अलावा, 7 विधायकों का भी टिकट काटा गया है |

गौरतलव है कि महाराष्ट्र और हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Maharashtra-Haryana Assembly Election) की तारीखों का चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा हाल ही में ऐलान किया गया था | बता दें कि महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर के दिन मतदान होगा और मतगणना 24 अक्टूबर को की जाएगी | वहीं, नामांकन भरने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर को रखी गई है | 

Exit mobile version