BJP ने जिस कंपनी से चंदा लिया है उसने की थी टेरर फंडिंग

भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा की गयी वित्तिय घोषणा से पता चला है कि पार्टी ने एक ऐसी कंपनी से भारी मात्रा में चंदा लिया जो प्रवर्तन निदेशालय (ई डी) द्वारा “टेरर फंडिंग” को बढ़ावा देने की जांच के दायरे में है. कंपनी का नाम आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स लिमिटेड है. जो 1993 बम ब्लास्ट के मामले में जांच का सामना कर रही है. 

गौरतलब है कि कम्पनी बम धमाके के आरोपी और माफिआ दाऊद इब्राहिम के बेहद करीबी इक़बाल मेमन उर्फ़ इक़बाल मिर्ची से लेन-देन अथवा संपत्ति खरीदने की वजह से ईडी की जांच के दायरे में है.

चुनाव आयोग के भारतीय जनता पार्टी की फिलिंग के अनुसार पार्टी को इस कंपनी से पैसे मिले है. अगर चुनावी बॉन्ड पर चल रहे विवाद नहीं होते तो शायद हमें आरकेडब्ल्यू डेवलपर्स लिमिटेड के दान की जानकारी भी नहीं मिल पाती.

Exit mobile version