MP: बीजेपी के बागियों की होगी वापसी
भोपाल। मध्यप्रदेश में राजनैतिक दृश्टिकोण से यह साल बहुत ही ज्यादा खास होने वाला हैं। इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, जो आगामी लोकसभा चुनाव का निर्धारण भी करेंगे। जिसके चलते बीजेपी अपनी अलग रणनीति बनाने में जुटी हुई है। जिसके चलते चुनावी साल में बीजेपी बागियों की घर वापसी में जुट गई है। अब पार्टी से निलंबित भाजपा नेताओं की घर वापसी का दौर शुरू होगा।
आपको बता दें कि अनुशासन समिति की बैठक में बगावती नेताओं को लेकर फॉर्मूला तैयार किया गया है। जिसमें बागी नेताओं के कामकाज और पार्टी के प्रति योगदान को लेकर जिलाध्यक्षों से प्रतिवेदन लिया जाएगा। जिलाध्यक्षों की सहमति के बाद ही सभी बागियों की वापसी होगी। 15 दिन बाद फिर अनुशासन समिति बैठेगी और प्रतिवेदनों को लेकर चर्चा होगी। नगरीय निकाय चुनाव में पार्टी के खिलाफ बगावत करने वाले नेताओं को भाजपा ने बाहर का रास्ता दिखाया था।