BHOPAL: राफेल मामले पर भाजपा का प्रदर्शन, कहा माफ़ी माँगे राहुल गांधी
- सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील मामले में खारिज की सभी पुनर्विचार याचिका
- भाजपा ने कहा देश से माफ़ी मांगे राहुल गांधी
भोपाल। गुरूवार को सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल डील मामले में सभी पुनर्विचार याचिकाओं को खारिज कर दिया गया. इस बात को लेकर अब भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है. कांग्रेस ने जेपीसी की मांग करते हुए कहा कि अब राफेल घोटाले की जांच का रास्ता खुल गया है. तो वहीं भाजपा ने राहुल गांधी से माफ़ी मांगने की बात कही.
#RafaleDeal पर @INCIndia के नेताओ ने झूठ बोलकर देश की सुरक्षा और प्रधानमंत्रीजी का अपमान किया है, वह निंदनीय है।
इसलिए @RahulGandhi जी को देश से माफ़ी मांगने की जरुरत है।
इसीको लेकर भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष श्री @MPRakeshSingh के नेतृत्व में भोपाल में प्रदर्शन किया pic.twitter.com/WelAglAkhI— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) November 16, 2019
आज भोपाल में भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शन किया. भाजपा का कहना है कि कांग्रेसी नेताओं ने राफेल डील पर झूठ बोलकर देश की सुरक्षा और मोदी जी का अपमान किया है. और राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए.