अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ गया हैं। इस मामले पर अब आम जनता के साथ साथ नेताओं की भी राय आनी शुरू हो गई हैं। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद नेताओं के बड़े बयान सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी अब भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा का बयान सामने आया हैं।
सुप्रीम कोर्ट का राम मंदिर पर फैसला आने के बाद सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर अपने निवास के पास रिवेरा टाउन स्थित हनुमान मंदिर पहुंची और माथा टेका। साध्वी ने कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बाद ईश्वर का धन्यवाद किया।
गौरतलब है की अयोध्या मामले में अब तक का सबसे बड़ा फैसला सुनाते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि विवादित जमीन रामलला विराजमान को दी जाए। जबकि सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन देने का भी फैसला किया गया हैं।