अगर राहुल गांधी को 2-4 बेल्ट और उठाकर पटक दिया जाता तो सारे राज़ बाहर आ जाते : साध्वी प्रज्ञा

भोपाल : हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा का विषय बनी हुई है।
इस बार उन्होंने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए विवादित बयान दे डाला। दरअसल, नेशलन हेराल्ड केस के मामले में राहुल गांधी पर प्रज्ञा ठाकुर ने जमकर बयानबाजी की।
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को ईडी पूछताछ के लिए बुला रही है तो पूरी कांग्रेस इकट्ठा होकर बचाव में आकर चिल्लाने लगी है। जगह-जगह प्रदर्शन कर रही है। अगर दो चार बेल्ट पड़ जाते, दो-चार बार करंट लग जाता, दो चार बार उठा कर पटक दिया जाता, तो जितने भी इनके राज है यहां से लेकर इटली तक सब बाहर आ जाते।
सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा की ‘मुझे कांग्रेस सरकार के समय नौ साल तक प्रताड़ित किया गया था। मैंने प्रताड़ना सही मगर कभी अपनी नैतिकता नहीं छोडी। जितना प्रताड़ित मुझे किया गया है उसके अंश भर भी राहुल गांधी को नहीं किया गया। उन्हें तो सिर्फ पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उनकी हालत खस्ता हो गई है।