BJP विधायक को मिली जान से मारने की धमकी: FIR दर्ज

शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी विधायक को जान से मरने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जिले की कोलारस विधानसभा से BJP विधायक वीरेंद्र रघुवंशी को फोन पर उनके टुकड़े-टुकड़े कर जान से मारने की धमकी मिली है। विधायक को कॉलर ने कहा – मेरे गांव में आना, टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। इसकी लिखित शिकायत कोलारस थाने में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के द्वारा दर्ज कराई गई है। विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने बताया कि फोन पर अज्ञात युवक अपशब्द कह रहा था। मैंने पूछा कौन बोल रहा है तो उसने कहा कि मेरे गांव में आना, तुम्हें काट कर टुकड़े-टुकड़े कर दूंगा। मैंने पूछा कहां से बोल रहे हो तो युवक ने फिर धमकी दी कि जान से मार दूंगा। इसके बाद फोन काट दिया।
मामले में कोलारस थाना पुलिस ने गाली गलौज सहित जान से मारने की धमकी की धाराओं में मामला पंजीबद्ध कर धमकी देने वाले अज्ञात युवक की तलाश शुरू कर दी है। कोलारस थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने कहा कि विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला कि जिस नंबर से धमकी मिली, वह किसी महिला के नाम पर रजिस्टर्ड है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।