सभी खबरें
भाजपा विधायक मालिनी गौड़ ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन, आई थी CM के संपर्क में…
मध्यप्रदेश/इंदौर – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। आज सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद उन्हें चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
इधर, सीएम शिवराज के संपर्क में आए सभी नेताओं, मंत्रियों, विधायकों में हड़कंप मच गया हैं। वहीं, सीएम ने कहा कि मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।
इसी बीच खबर इंदौर से आई है जहां भाजपा विधायक मालिनी गौड़ ने खुद को किया होम क्वॉरेंटाइन कर किया हैं। हालांकि उन में कोरोना के कोई लक्षण नहीं हैं। लेकिन एहतियात के तौर खुद को क्वॉरेंटाइन कर लिया हैं।
बता दे कि 21 जुलाई को भाजपा विधायक ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी।