बीजेपी नेता की गुंडागर्दी: दो भाइयों के साथ मिलकर शिक्षक को पीटा
सिंगरौली। हिंदुस्तान में एक कहावत बड़ी मशहूर मणि जाती है। जिसकी लाठी उसकी भैंस यानि जिसकी हाथ में ताकत हो हुकूमत उसकी ही चलती है। ऐसा ही हाल इन दिनों मध्यप्रदेश में देखने को मिल रहा है। जहां बीजेपी की सरकार में उसके ही नेता गरीबों पर अत्याचार करते दिखाई दे रहे हैं। एक और प्रदेश में शिक्षक अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के मुखिया से आस लगाए हुए हैं। वहीँ दूसरी और बीजेपी की कुछ नेता शिक्षकों पर लाठी बरसाने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला प्रदेश के सिंगरोली से सामने आया है। जहाँ बीजेपी नेता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर स्कूल संचालक और शिक्षक से न सिर्फ गाली गलौज की बल्कि जूते से जमकर पिटाई भी कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि सिंगरौली जिले के सरई की में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष कोमलचंद गुप्ता व उसके दो चचेरे भाइयों भाइयों ने मिलकर निजी स्कूल संचालक धनेश्वर गुप्ता व स्कूल शिक्षकों के परिजनों के साथ जूते से जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि जमीनी विवाद को लेकर की मारपीट की गई है। इतना ही नहीं तीनों पर पहले भी मंडल अध्यक्ष के ऊपर धारा 376, 366 का मामला पंजीबद्ध हुआ था। प्रकरण दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गया था। न्यायालय से क्लीन चिट मिलने के बाद एक बार फिर उसकी दबंगई सामने आई है। गांव लोग उसके दबंगई से त्रस्त है। सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी के कारण लोग पुलिस तक शिकायत करने में डरते है।