BJP नेता का विवादित बयान कहा -इस धनतेरस पर बर्तन नहीं ,तलवार खरीदें हिन्दू समुदाय के लोग :BJP नेता गजराज राणा

BJP नेता का विवादित बयान  कहा -इस धनतेरस पर बर्तन नहीं ,तलवार खरीदें हिन्दू समुदाय के लोग :BJP नेता गजराज राणा 

बीजेपी नेता गजराज राणा ने हिन्दू समुदाय के लोगों से इस बार “धनतेरस पर बर्तनों -गहनों की बजाय लोहे की तलवारे” ख़रीदने  को कहा हैं | 
उन्होंने कहा “अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फ़ैसला जल्द आ सकता हैं | हमे यक़ीन हैं कि वह राम मंदिर के हक में होगा | हालांकि इससे माहौल बिगड़ सकता है 
 या  …. तो फिर ऐसे समय में ये तलवारें हमारी सुरक्षा में काम आएंगी | ” 

उत्तरप्रदेश /देवबंद   लखनऊ: उत्तर प्रदेश के देवबंद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने हिंदू समुदाय से 'धनतेरस पर बर्तनों के बजाय लोहे से बनी तलवारें' खरीदने के लिए कहा है। धनतेरस हर साल दीपावली से पहले मनाया जाता है। परंपरा के अनुसार, धनतेरस पर लोग बर्तन या धातु से बनी चीजें खरीदते हैं। इस वर्ष, धनतेरस 25 अक्टूबर (शुक्रवार) को मनाया जाएगा।

कमलेश तिवारी हत्याकांड: कमलेश तिवारी हत्याकांड में कमलेश की माँ साफ़ तौर पर बीजेपी और योगी सरकार को उनके बेटे की हत्या का ज़िम्मेदार बता चुकी हैं।
 उत्तर प्रदेश में भाजपा नेता का विवादित बयान कहा धनतेरस पर बर्तन नहीं तलवारें खरीदें ,उत्तर प्रदेश के देवबंद में बीजेपी नेता ने हिंदू समुदाय से धनतेरस पर बर्तनों की बजाय लोहे से बनी तलवार खरीदने के लिए कहा है आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में हाल ही में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की हत्या से माहौल गरमाया हुआ है हालांकि कमलेश तिवारी की माताजी ने साफ तौर पर बीजेपी और योगी सरकार को उनके बेटे की हत्या का जिम्मेदार बताया है कमलेश की मां का आरोप है योगी आदित्यनाथ और बीजेपी ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए उनके बेटे को मरवा दिया कमलेश की मां के इस बयान के बाद सियासत लगभग गरमा गई है इसके साथ ही बीजेपी और योगी सरकार पर सवालिया निशान खड़ा कर रही है
इसके अलावा कमलेश तिवारी की मां ने जब एबीपी न्यूज के एंकर से कहा कि आप हिंदू मुसलमान कराना बंद करें और हिम्मत हो तो सरकार से सवाल करें  जो कि इस हत्या के लिए जिम्मेदार है ?
इसी बीच अब भाजपा नेता का यह विवादित बयान सुर्खियों में बना हुआ है लेकिन राणा के इस बयान से भारतीय जनता पार्टी ने अब दूरी बना ली है उत्तर प्रदेश की पार्टी प्रवक्ता चंद्रमोहन ने कहा बीजेपी इस तरह की भाषा का समर्थन नहीं करती है उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया है तो तुम्हें वह उनकी व्यक्तिगत सोच है पार्टी के बड़े नेताओं ने स्पष्ट दिशा निर्देश दिए हैं कोई भी काम या बयान कानून के दायरे में किया जाना चाहिए कोई भी कानून से ऊपर नहीं है

 

Exit mobile version