कहीं फिर न जीत जाए भाजपा, डरती है कांग्रेस, इसलिए कमलनाथ सरकार ने किया बदलाव – शिवराज सिंह 

भोपाल – कमलनाथ सरकार की आज अहम बैठक हुई, जिसमे कई अहम फैसले लिए गए। इस बैठक में सबसे अहम फैसला महापौर के चुनाव का हैं। बता दे कि अब महापौर का चुनाव सीधे न होकर, चुने गए पार्षदों के जरिए होगा। कमलनाथ सरकार के इस फैसला का विपक्ष पूरी विरोध कर रहा हैं। बीजेपी के दिग्गज नेता शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं। 

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस फैसले का विरोध करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला हैं। 

शिवराज सिंह ने कहा यह लोकतंत्र की हत्या हैं। हम इस फैसले का विरोध करते हैं। साथ ही माँग करते हैं कि जनता पूर्ववत महापौर, नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत के अध्यक्ष को भी चुने। 

शिवराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस को डर है कि जनता से चुनाव होगा तो भाजपा जीतेगी और पार्षदों से होगा तो खरीद फरोख्त करेंगे, उठा पटक करेंगे। 

Exit mobile version