लोकतंत्र को बर्बाद करने में जुटी है BJP, मध्यप्रदेश-राजस्थान में देखने को मिला इसका उदाहरण – गुलाम नबी
नई दिल्ली – मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर विधायकों के खरीदने का आरोप लगाया था। कांग्रेस का आरोप था कि बीजेपी ने विपक्षी पार्टी के 10 विधायकों को छुपा लिया है, हालांकि गुरुग्राम से 6 विधायकों को कांग्रेस निकाल कर ले गई थी। बाकी के बचे चार विधायकों के बेंगलुरु में होने का दावा किया जा रहा हैं।
अब इस पुरे सियासी घमासान पर कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। साथ ही बीजेपी पर जमकर निशाना साधा हैं। साथ ही बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं। बता दे कि आज संसद परिसर में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी का घेराव किया हैं।
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में टैक्स नोटिस देकर माहौल बनाया गया और अब मध्य प्रदेश में विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में जब से कांग्रेस की सरकार बनी है, तभी से ही बीजेपी इसे अस्थिर करने में लगी हुई हैं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि राज्यसभा के चुनाव नजदीक आ रहे हैं, इस वजह से बीजेपी इस तरह के काम कर रही हैं। जब से बीजेपी सत्ता में आई है, वह इसी तरह की हरकतें कर रही हैं। आज़ाद यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी देश के अलग-अलग हिस्सों में लोकतंत्र को खत्म करने का काम कर रही हैं। पिछले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश-राजस्थान में इसका उदाहरण देखने को मिला हैं।
गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि बीजेपी की नीति है कि वो किसी दूसरी पार्टी को राज्यों में सरकार नहीं बनाने देती हैं। अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को हटाया गया, राज्यपाल की शक्तियों का गलत इस्तेमाल किया गया, फिर उसके बाद मणिपुर और गोवा में भी ऐसा ही किया गया। अब मध्यप्रदेश में ऐसा करने जा रहीं हैं।