उपचुनाव से पहले भाजपा का दावा, कांग्रेस का ये विधायक हमारे संपर्क में, हलचल तेज़

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश में होने वाले 28 सीटों पर उपचुनाव से पहले कांग्रेस के एक और विधायक राहुल सिंह लोधी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। दमोह सीट से विधायक राहुल सिंह लोधी के पद से इस्तीफा देने के साथ ही विधानसभा की एक और सीट रिक्त घोषित कर दी गई। 

अब तक कांग्रेस के 26 विधायक पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं। बता दे कि कांग्रेस के पाले से 26 विधायक भाजपा में शामिल हो चुके हैं जिसके बाद विधानसभा में कांग्रेस के 87 विधायक बचे हैं। इसके साथ ही सत्ता में वापसी की राह से कांग्रेस एक कदम और पीछे हो गई हैं। वहीं कांग्रेस के मुकाबले भाजपा की राह काफी आसान नजर आ रही हैं।

इसी बीच भाजपा ने बड़ा दावा किया हैं। 

भाजपा का कहना है कि कुछ और कांग्रेसी उनके संपर्क में हैं। बीजेपी की तरफ से माने तो राहुल के बीजेपी में शामिल होने के बाद तरबर सहित धार विधायक एवं एक अन्य के भाजपा के संपर्क में होने की चर्चा तेज हैं।

हालांकि, धार जिले के धरमपुरी विधानसभा से कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने कहा है कि किसी भी बीजेपी नेता से उनकी चर्चा नहीं हुई हैं। वह कांग्रेस में थे और कांग्रेस में ही रहेंगे। 

Exit mobile version