बाग खण्ड की जनजाति विकास मंच बैठक हुई सम्पन्न, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जनजाति गौरव दिवस के रुप मनाई जायेगी
बाग/मनीष आमले – 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती जनजाति गौरव दिवस के रुप में प्रत्येक गांव नगर में मनाई जायेगी । भगवान बिरसा मुंडा का जीवन सभी समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है। भगवान बिरसा मुंडा की तरह अत्यंत स्वाभिमानी व निर्भीक है जनजाति समाज । मुग़ल आक्रांता हो या धर्मान्तरण करने वाले मिशनरी यह किसी के सामने झुका नहीं है।
सौभाग्य से इस वर्ष जनजाति गौरव दिवस व दिपावली साथ साथ है। गौरव दिवस की इस प्रकार कि कार्य योजना है। दीपावली से पहले जनजागरण घर- घर संपर्क व ग्राम सभा । समाज के प्रमुख जनों , सन्तों का सम्मान। क्रान्तिकारी योद्धाऔ की गाथाएं सुनाना। दिपावली के दिन एक-एक दीपक भारत माता व भगवान बिरसा के नाम भी हर घर व गांव के मंदिर में । जनजाति गौरव दिवस 15 नवंबर के दिन अपने गांव में प्रभातफेरी , शोभा यात्रा, झाकी। घर- घर में भगवान
बिरसा तथा जनजाति वीरों का पूजन किया जायेगा ।इस पर बैठक हुई बैठक में उपस्थित
केलाश डावर पुर्ण कालिक जिला कुक्षी,भारत सिसोदिया खंड प्रमुख बाग, केशव बघेल, जाम सिंह चौहान , कैलाश सिसोदिया, सुरेश सिसोदिया
आदि समाजजन उपस्थित थे