सभी खबरें
ब्लैक बिकिनी, बीच और बिपाशा बसु, पति संग बिता रही है फुरसत के पल
अपनी अदाओं से लोगों का मन मोह लेने वाली बिपाशा भले ही पर्दे से दूर हो. मगर उनका बोल्ड अवतार अभी भी देखने को मिल जाता है.
बिपाशा बसु नए साल पर अपने पति करण के साथ छुट्टियां बिता रही है. बसु ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की है. जिसमें में वे बेहद बोल्ड नज़र आ रही है.
देखिए उनका नया अवतार-
गौरतलब है कि बिपाशा आखिरी बार साल 2015 में अलोन फिल्म में नज़र आई थी. वे तब से सिल्वर स्क्रीन से दूर है.