कोरोना को बिल गेट्स ने बताया वर्ल्ड वॉर के बाद सबसे बड़ी घटना

 

नई दिल्ली/आयुषी जैन– दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सह संपादक बिल गेट्स ने कोरोना वायरस को वर्ल्ड वार के बाद सबसे बड़ी घटना बताया.

उन्होंने कहा कि हम सब चाहते हैं कि भारत में जल्द से जल्द सुरक्षित और असरकारी वैक्सीन तैयार हो जाए। इसके बाद ही हमारा प्लान फोकस में आएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले साल यानि 2021 में वैक्सीन आ सकता है। तब हमें बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन की जरूरत पड़ेगी। दूसरे विकासशील देशों को भी इसे उपलब्ध कराने के लिए दुनिया भारत की ओर देख रही है। हालांकि, इसे पहुंचाने का क्या तरीका होगा यह तय करना होगा।

न्यूज़ एजेंसी में दिए एक इंटरव्यू में बिल गेट्स ने कहां की वैक्सीन तैयार होने के बाद बड़े पैमाने पर इसके उत्पादन के लिए पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर होंगी उम्मीद करते हैं कि जल्द से जल्द वैक्सीन मिल जाए.

Exit mobile version