बिहार: बाढ़ का कहर, नीतीश सरकार करती रहेगी बैठक, वहां मरते रहेंगे लोग 

बिहार – बिहार में पिछले तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया हैं। हाल ये है कि चारों तरफ सिर्फ पानी ही पानी दिखाई दे रहा हैं। गली, मोहल्ले, स्कूल-कॉलेज, सड़क, बाजार से शोरूम तक के अंदर पानी घुस गया हैं। मालूम हो कि बिहार में आई बाढ़ के कारण अब तक 40 लोगों की मौत हो चुकी हैं। 

बिहार में आई बाढ़ ने नीतीश सरकार की विकास के दावों की पोल खोल कर रख दी हैं। 

उधर, इस बाद से निपटने के लिए नितीश सरकार ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं। नितीश सरकार भले ही इस मामले पर नज़र बनाई हुई हैं। लेकिन अब तक इसको लेकर कोई ठोस कदम क्यों नहीं उठाए गए है ये सवाल सामने आ रहा हैं?

रविवार को सीएम नितीश कुमार ने फिर बैठक की और पटना में जलजमाव वाले इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि गंगा नदी के दोनों किनारे स्थित 12 जिलों में लोगों के लिए दिक्कत की स्थिति पैदा हो गई हैं। बिहार सरकार ने गृह मंत्रालय से 2 हेलिकॉप्टर की मांग की हैं। साथ ही कोल इंडिया से जल जमाव को निकालने के लिए पम्प की भी मांग की हैं। 
 

Exit mobile version