सभी खबरें
पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी, अब इन अधिकारियों के किए थोकबंदी में ताबदलें

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – कोरोना संकटकाल (Corona Crisis) के दौर व शिव राज (Shiv Rule) में तबादलों (Transfer's) का सिलसिला अभी भी जारी हैं। शिवराज सरकार (Shivraj Government) लगातार थोकबंदी में ताबदलें कर रहीं हैं। सरकार लगभग सभी विभागों के अधिकारियों को यहां से वहां कर रहीं है, लेकिन सबसे ज़्यादा ताबदलें पुलिस विभाग (Police Department) में देखें जा रहें हैं।
बता दे कि पुलिस विभाग (Police Department) में एक बार फिर बड़ी सर्जरी की गई हैं। राज्य शासन ने उप पुलिस अधीक्षक (DSP) स्तर के 56 अधिकारियों को इधर से उधर किया हैं। जिसकी सूची सोमवार शाम को गृह विभाग ने (Home Department) जारी की हैं।
देखें सूची