पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, रातों रात भागकर आना पड़ा भोपाल, सरकार ने भेजा था नोटिस..

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मंगलवार को पीसीसी कार्यालय में पूर्व चिकित्सा शिक्षा मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने प्रेस कांफ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने शिवराज सरकार को जमकर घेरा। साथ ही सरकार पर बड़ा आरोप लगाया।
साधौ ने कहा कि मुझे नोटिस दिया गया था, लेकिन हमारे भी कुछ अधिकार हैं, हमारी भी पात्रता हैं। अन्याय सहने वाला भी दोषी होता है, इसलिए हम आवाज उठा रहे हैं।
लेकिन मुझे रातों रात भागकर उन्हें भोपाल आना पड़ा। मुझे पता चला था कि 50-60 पुलिसकर्मी मेरे घर डंडे लेकर पहुंचे, मैं घर पर नहीं थी।
साधौ का कहना है कि प्रदेश में महिलाएं , बच्चियों, दलितों के साथ प्रताड़नाएं बढ़ गयी हैं, कमज़ोर को और कमज़ोर किया जा रहा हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने कुछ पूर्व मंत्रियों को चुन चुनकर नोटिस दिया, कुछ को नहीं, सभी के साथ एक जैसे नियम हो। दो एसटी और 2 एससी पूर्व मंत्रियों को नोटिस दिए गए हैं, जिसमें मेरा नाम सज्जन वर्मा, बाला बच्चन औऱ उमंग सिंगार का नाम शामिल हैं।
जबकि, दीपक जोशी, कृष्णा गौर, सुरेंद्र पटवा, पारस जैन जैसे बहुत से नाम हैं जो हमारी सरकार के समय भी बंगलों में रहे हैं। वरिष्ठता के आधार पर हमारी पात्रता हैं।