ताज़ा खबरेंराज्यों सेलोकप्रिय खबरें

बड़ी ख़बर : दोबारा राज्यसभा जाएंगे विवेक तन्खा, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने की घोषणा

भोपाल : मध्य प्रदेश तीन राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल जून में खत्म हो रहा है, इन सांसदों में बीजेपी के एमजे अकबर, संपतियां ऊइके और कांग्रेस के विवेक तन्खा शामिल है। वहीं, इस चुनाव की गहमागहमी शुरू हो गई है। साथ ही इन्हीं सीटों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है।

दोनों ही दल सामाजिक और सियासी समीकरणों के अनुसार इन सीटों पर अपने अपने उम्मीदवार उतार सकते है।

इसी बीच कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस ने एक बार फिर अपने वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा को राज्यसभा भेजने का फ़ैसला लिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने इसकी घोषणा कर दी है। कमलनाथ ने कहा की विवेक तनखा का राज्यसभा के लिए नाम तय हो चुका है।

बता दे कि इस बात की अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी के विवेक तन्खा को ही दोबारा भेजा जाएगा। और अंत में उनका ही नाम तय किया गया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 11 सीटें हैं, इनमें से 8 पर बीजेपी का कब्जा है, 3 सीटों पर कांग्रेस काबिज है। मप्र विधानसभा में सदस्यों की मौजूदा संख्या के हिसाब से बीजेपी को दो और कांग्रेस को एक सीट मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button