बड़ी ख़बर : EOW की 26 सदस्यों की टीम ने Patwari के घर पर दी दबिश, तलाशी जारी, ये है पूरा मामला 

मध्यप्रदेश/अनूपपुर – मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब कोतमा तहसील अंतर्गत ग्राम बुढ़ानपुर में पटवारी अशोक सोनी  के निवास पर रीवा EOW की टीम ने बड़ी छापेमारी कार्रवाई की। मिली जानकारी के अनुसार EOW की कार्रवाई अभी भी जारी हैं। बताया जा रहा है कि तड़के सुबह 6:00 बजे EOW की टीम ने पटवारी के घर छापा मारा। आय से अधिक संपत्ति मामले में पटवारी के घर ये दबिश दी गई। वही मामले की जांच चल रही हैं।

मीडिया के से चर्चा के दौरान EOW में शामिल अधिकारी ने बताया कि अभी जांच जारी है। जांच होने के बाद पूरी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान आय से अधिक संपत्ति मामले में पटवारी के घर दस्तावेज की तलाशी ली जा रही हैं। जानकारी के मुताबिक EOW रीवा-शहडोल पुलिस बल के साथ अधिकारियों में दो राजपत्रित अधिकारी भी शामिल हैं। अभी दस्तावेजों की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद पटवारी की संपत्ति का खुलासा किया जाएगा।

Exit mobile version