शिवराज कैबिनेट को लेकर अटकलें तेज़, सीएम से मिलेंगे सिंधिया समर्थक विधायक! नामों पर लग सकती है मुहर

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) के विस्तार को लेकर अभी भी अटकलें तेज़ हैं। लॉक डाउन (Lockdown) के समाप्त होते ही विस्तार की उम्मीद जताई जा रहीं हैं। साथ ही तमाम दिग्गज नेता इसको लेकर चर्चा कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल (Cabinet) में शामिल होने वाले नामों की सूची भी तैयार कर ली गई हैं। हालांकि इस बार अंतिम रूप केंद्र देगा।
वहीं, इन सबके बीच खबर है कि कांग्रेस (Congress) छोड़ी सिंधिया के समर्थन में बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट (Jyotiraditya Scindia) के 22 विधायत आज सीएम शिवराज (CM Shivraj) से मुलाकात करने जा रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार ये सभी मंत्रालय में सीएम शिवराज से करीब 3 बजे तक मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात में मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet Expansion) को लेकर चर्चा संभव हैं। साथ ही खबर ये भी है कि आज ही सीएम शिवराज अपने कैबिनेट को अंतिम रूप देंगे।
इधर, ये खबर आते ही राजनैतिक गलियारों में हलचल तेज़ हो गई हैं। अब देखना दिलचस्प हो गया है कि सिंधिया गुट से कितने विधायकों को जगह मिलती हैं। बता दे कि सिंधिया शुरू से ही सभी विधायकों को मंत्री बनाने की बात कहते आये हैं।