बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, शायर "मंजर भोपाली" को दिया 36 लाख 86 हजार का बिल, शायर बोले, CM ये बिल रिश्वत खोरी…..
मध्यप्रदेश/भोपाल : मध्य प्रदेश का बिजली विभाग एक और लापरवाही सामने आई हैं। इस बार विभाग ने देश की बड़ी शख्सियतों में शुमार शायर मंजर भोपाली को 36 लाख 86 हजार का बिजली का बिल भेजा हैं।
इसकी जानकारी उन्होंने खुद फेसबुक पोस्ट के जरिए दी। शायर मंजर भोपाली ने पोस्ट में लिखा की – एमपी गज़ब है, सब से अजब हैं। इस नारे की सच्चाई ये ₹ 36,86,660 का मेरे घर का एक महीने (मई) का इलैक्ट्रिक बिल दर्शाता हैं। माननीय मुख्य मंत्री जी इस तरह का मज़ाक corona काल में एक शायर के लिए ठीक नहीं हैं। लॉकडाउन और कोविड की वजह से शायर के कलम की स्याही तक सूख चुकी है, ऐसे में ये 36 लाख रुपए कहां से भरे जाएं? ये बिल रिश्वत खोरी और भ्रष्टाचारी का खुला दावत नामा हैं।
उन्होंने कहा कि ये बिल देखकर उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया। उन्होंने विभाग को बताया कि उन्हें यह बिल तब मिला है, जब वे हर महीने समय पर बिजली बिल जमा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय में सरकार को लोगों का बिजली बिल माफ करना चाहिए, लेकिन ये उल्टा फ़र्ज़ी बिल भेज रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज से अपील की के ऐसे गलत बिल भेजने वाले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए।