इंदौर: सबसे बड़ी लापरवाही: एमवाय हॉस्पिटल में चूहों ने कुतरा नर्सरी में भर्ती नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी, मां दूध पिलाने गई तो हुआ खुलासा
इंदौर: सबसे बड़ी लापरवाही: एमवाय हॉस्पिटल में चूहों ने कुतरा नर्सरी में भर्ती नवजात के पैर का अंगूठा और एड़ी, मां दूध पिलाने गई तो हुआ खुलासा
इंदौर:- मध्य प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल एमवाई एच की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां नर्सरी में भर्ती एक नवजात के पैर के अंगूठे और एड़ी को चूहे ने कुतर लिया.
जब मां बच्चे को दूध पिलाने गई तो इस बात का खुलासा हुआ. जिसके बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया.
परिजनों के हंगामे के बाद अस्पताल प्रबंधन ने जांच कमेटी बना दी है. बताते चलें कि इस तरह की बड़ी लापरवाही अक्सर कर यहां पर सामने आती रही है 1 हफ्ते पहले ही इसी नर्सरी में एक नवजात का पैर झुलस गया था.
यह मामला तब सामने आया जब किशन की पत्नी प्रियंका अपने प्रीमेच्योर बेबी को दूध पिलाने नर्सरी में गई. बताते चलें कि किशन की पत्नी प्रियंका ने प्रीमेच्योर बेबी को जन्म दिया था जिसका वजन 1.4 किलो था. मुझे देखरेख में नर्सरी में बार-बार में रखा गया था पर जहां पर लोगों को ऐसी उम्मीद थी कि सबसे बेहतरीन देखभाल में भी वहां पर इस तरह से लापरवाही सामने आई.
नवजात की एड़ी और अंगूठे को कुतरा देख परिजनों ने हंगामा मचा दिया.
गौरतलब है कि एमवायएच के कायाकल्प पर वर्ष 2015 में करीब डेढ़ करोड़ रुपये यहां मौजूद चूहों को नष्ट करने पर खर्च हुए लेकिन इसके बाद भी अस्पताल प्रबंधन यहां के चूहों को खत्म नहीं कर सका। उस समय करीब 3.5 हजार चूहों को खत्म किया गया गया था और एमवायएच परिसर के कारिडोर व कई स्थानों पर चूहे पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए थे। इसके बाद भी एमवायएच में नवजात का पैर चूहे द्वारा कुतरने की घटना से अस्पताल की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े होते है।