बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भारी लापरवाही: ब्लैक फंगस के 27 मरीजों की जान पर बनी।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में भारी लापरवाही: ब्लैक फंगस के 27 मरीजों की जान पर बनी।
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में ब्लैक फंगस के 27 मरीजों की जान पर बन आई हैं.प्रदेश में सरकार की लापरवाही और बदइंतजामी से लगातार मौतें हो रही हैं. विपक्ष इस मामले को लेकर लगातार सरकार को कटघरे में खड़ा कर रहा है.
हालांकि ब्लैक फंगस के मरीज काफी कम संख्या में सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार की लापरवाही और बदइंतजामी के चलते शनिवार रात बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 27 मरीजों की जान पर बन आई. इसकी जांच पड़ताल में सामने आया है कि ब्लैक फंगस के लिए सरकार द्वारा जो इंजेक्शन भेजे जा रहे हैं, वह पहले तो उच्च गुणवत्ता के भेजे जा रहे थे, पर जिन इंजेक्शन से मरीजों की शनिवार को जान पर आफत बन आई, वो निम्न गुणवत्ता और सस्ते इंजेक्शन हैं.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के पीआरओ उमेश पटेल से मिली जानकारी के अनुसार, BMC के म्यूकरमाइकोसिस वार्ड में भर्ती 27 मरीजों को एम्फोटेरिसिन-बी का इंजेक्शन लगाते ही एडवर्स रिएक्शन हुआ. तत्काल प्रभाव से इंजेक्शन को रोका गया. अधीक्षक औरअधिष्ठाता के निर्देशन में विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों का सिंप्टोमेटिक ट्रीटमेंट किया गया. विशेषज्ञ चिकित्सकों ने बताया कि डरने या घबराने की आवश्यकता नहीं है. सभी मरीजों की स्थिति स्थिर हैं.
बताते चलें कि जो इंजेक्शन को मरीजों को दिया जा रहा था वह घटिया क्वालिटी के थे.
अब तक सरकार ब्लैक फंगस के लिए amphotericin-B इंजेक्शन भेज रही थी, लेकिन शनिवार को जिस इंजेक्शन के कारण मरीजों की जान पर बन आई, वह इंजेक्शन affytericin-B हैं.