ताज़ा खबरेंमेरा देशसभी खबरें
ED ने National Herald के दफ्तर पर की छापेमारी, दिल्ली-कोलकाता समेत 12 जगहों पर कसा शिकंजा
नई दिल्ली : इस समय देश की राजधनी दिल्ली और कोलकाता से बड़ी खबर सामने आ रहीं है जहां वर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली और कोलकाता समेत 12 जगहों पर छापेमारी की है। ईडी ने दिल्ली स्थित National Herald के दफ्तर पर भी छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि नेशनल हेराल्ड दफ्तर में सिक्योरिटी गार्ड के अलावा कोई भी मौजूद नहीं है।
कांग्रेस सांसद उत्तर रेड्डी ने ईडी के छापेमारी को लेकर कहा है कि यह चौंकाने वाला है। यह राजनीतिक बदले के अलावा कुछ भी नहीं है.
इससे पहले ईडी नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से भी पूछताछ कर चुकी है। जिसको लेकर पुरे देश में बवाल मचा हुआ है। कांग्रेस ईडी की कार्रवाई के खिलाफ देशभर में सत्याग्रह भी कर चुकी है।