सभी खबरें

सीएम का बड़ा ऐलान, आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के लिए बनाया जाएगा मार्केट, प्रत्येक महिला का होगा बीमा 

  • मुख्यमंत्री ने कहा महिला स्व-सहायता से जुड़ी हर महिला की आमदनी में हो बढ़ोतरी 
  • आर्थिक गतिविधियों के लिए अलग से दिए जाएंगे 1 करोड़ रुपये
  • सभी महिलाओं के बनाए जाएंगे आयुष्मान कार्ड

भोपाल/निशा चौकसे:- प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है. जिसमे राजधानी भोपाल में आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के लिए नया मार्केट बनाया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि महिला स्व-सहायता से जुड़ी हर महिला की आमदनी में दस हजार रुपए की बढ़ोतरी हो. बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज ने गुरुवार को महिला स्व सहायता समहू की पंचायत के दौरान महिलाओं के प्रयासों कि सराहना की और उन्हें प्रेरित किया. 

सीएम ने किये ये ऐलान 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्व सहायता और आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए बेसन, मूंगफली का तेल, कच्ची धानी सरसों के तेल की तारीफ की. उन्होंने कहा कि इन प्रोडक्ट की पैकिंग भी मार्केट में आने वाले उत्पादों की तरह की गई है. अब यह प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोगों तक पहुंचे इसके लिए भोपाल हाट में अलग से आजीविका मार्केट बनाया जाएगा. सभी महिलाओं के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. आजीविका मिशन और स्व सहायता समूह से बड़ा कोई ब्रांड नहीं हो सकता. स्व सहायता समूह की हर महिला का अब बीमा कराया जाएगा.
अब जो भी क्लस्टर लेवल फेडरेशन आजीविका मिशन के तहत महिलाओं की आय बढ़ाएगा उसे आर्थिक गतिविधियों के लिए 1 करोड़ रुपये अलग से दिए जाएंगे. स्व सहायता समूह और आजीविका मिशन की महिलाओं को आगे बढ़ने और बेहतर प्रोडक्ट के लिए इस बार 2552 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी.

महिलाओं का सामाजिक सशक्तिकरण जरुरी है
सीएम ने कहा कि महिलाओं का सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक सशक्तिकरण जरुरी है, इसलिए सभी नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनावों में 50 प्रतिशत सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित की गई है. गरीब और निम्न मध्यम वर्ग की बहनों के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए आजीविका मिशन रामवाण है. साथ ही उन्होंने लोगों से स्व सहायता समूह की महिलाओं के प्रॉडक्ट को ज्यादा से ज्यादा संख्या में लेने की अपील की.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button