भोपाली होमोसेक्सुअल! विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पेश की अपनी सफाई, कहा उस जमाने में भोपाल का मतलब वही था
भोपाल : हालही में “द कश्मीर फाइल्स” के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हुआ, जिसमें वो भोपालियों को होमोसेक्सुअल बताते हुए नज़र आ रहें थे। वीडियो के वायरल होते ही प्रदेश में इस मामलें ने तूल पकड़ लिया। कांग्रेस नेताओं ने भी उनके इस बयान को विवादित करार देते हुए उन पर जमकर निशाना साधा।
वहीं, दूसरी तरफ इस वायरल वीडियो को लेकर शुक्रवार देर शाम विवेक रंजन अग्निहोत्री ने इस पर अपनी सफाई दी। दरअसल, विवेक अग्निहोत्री चित्र भारती फिल्मोत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे थे जहां पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई दी।
विवेक ने इसे साजिश करार दिया उन्होंने कहा कि उनका यह वीडियो जान बूझकर इस समय जारी किया गया और ताकि कश्मीर का जो सच वो लोगों के सामने लाए है उसे दबाया जा सके। उन्होंने अपने ऊपर लगे इन आरोपों को नकारते हुए कहा – कि इस वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया है। पहले उसके फैक्ट को पहचानना होगा। वीडियो को कांट-छांट कर पेश किया गया है। उस जमाने में भोपाल का मतलब वही था। आज भोपाल का मतलब विवेक अग्निहोत्री है।
बता दे कि एक चर्चा के दौरान विवेक अग्निहोत्री कह रहे है कि मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। किसी भोपाली से पूछिए। ये भोपाली हैं, उसका मतलब होता है कि ये होमोसेक्सुअल हैं। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।
उनका ये बयान सामने आते ही कांग्रेस नेताओं ने उनका घेराव करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस पर करारा तंज कसा था। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा था की – विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूँ लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”