सभी खबरें

भोपाल : जनवरी के पहले हफ्ते से खुलेंगे ये सीबीएसई स्कूल, चलेंगी बसें 

मध्यप्रदेश/भोपाल – कोरोना संक्रमण के कारण मार्च माह से बंद पड़े स्कूल अब खुलने का रहे हैं। सीबीएसई से जुड़े शहर के कई बड़े निजी स्कूलों को खोलने के फैसला लिया गया हैं। जानकारी के अनुसार जनवरी के पहले हफ्ते से कुछ स्कूल खुल जाएंगे।

सहोदय ग्रुप ऑफ सीबीएसई स्कूल के सचिव डी अशोक कुमार ने बताया कि जनवरी के पहले हफ्ते से बाल भवन, एलएनसीटी वर्ल्ड वे, कोपल स्कूल खुल जाएंगे। इनमें 10वीं-12वीं कक्षा की नियमित कक्षाएं लगेंगी। वहीं, 11 नंबर स्टाॅप स्थित सेंट जाेसेफ काे एड स्कूल की पीआरओ वसुंधरा शर्मा ने बताया कि 4 जनवरी से स्कूल में 10वीं- 12वीं की नियमित कक्षाएं लगेंगी।

इसके अलावा खबर ये भी है कि कई स्कूल प्रबंधन बसें भी चलाएंगे। अभी इक्का- दुक्का स्कूलाें ने ही बस सुविधा शुरू की हैं। 

इधर, शिक्षा मंत्री ने शिक्षकों के संग संवाद करते हुए सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाने वाली बोर्ड परीक्षा को लेकर भी जवाब दिए। एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कई सीबीएसई स्कूल ग्रामीण क्षेत्रों में हैं। इसलिए ऑनलाइन परीक्षाएं संभव नहीं हैं। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम फरवरी 2021 तक सीबीएसई बोर्ड परीक्षा नहीं दे पाएंगे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button