भोपाल: कांग्रेस में गुटबाजी और नगरीय निकाय चुनाव, दोनो एक साथ।

भोपाल: कांग्रेस में गुटबाजी और नगरीय निकाय चुनाव, दोनो एक साथ।
भोपाल/राजकमल पांडे। मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव के बाद जिस तरह कांग्रेस मे गुटबाजी का दौर आया उसके लिहाज से कांग्रेस अपना जमीन छोडते हुए दिख रही है. प्रदेश के पदाधिकारियों में यह चर्चा है कि ‘‘कांग्रेस में गुटबाजी और प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दोनों एक साथ हैं’’ हालांकि नगरीय निकाय चुनाव से पहले कांग्रेस की गुटबाजी फिर सतह पर आने लगी है. जिला स्तर पर बगावत के सुर थामने के लिए ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) ने टीम मैदान में उतार दिया है। वहीं प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने अपने एक दौरे के समय भी बैठकों में गुटबाजी दिखाई दी थी कुछ जगह तो वासनिक के सामने ही दो गुटों के नेताओं में विवाद हो गया था. वहीं वासनिक की रिपोर्ट के बाद प्रदेश के प्रभारी सचिव ग्वालियर, चंबल और मालवा आदि में गुटबाजी खत्म करने में जुट गए हैं.