भोपाल : प्रदेशभर में OBC वर्ग में बेहद नाराजगी, किया प्रदर्शन, सौंपा CM शिवराज के नाम ज्ञापन
भोपाल : हालही में ओबीसी को लेकर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मध्यप्रदेश में होने वाले पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनावों में ओ.बी.सी. के आरक्षण समाप्त करने से प्रदेश भर में ओबीसी वर्ग में बेहद नाराजगी एवं निराशा का माहौल है।
यही वजह है कि सोमवार को भोपाल के नीलम पार्क में दलित और पिछड़ा संगठन, संविधान बचाओ मंच ने धरना देकर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में सांकेतिक धरना दिया और फिर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान संगठन ने मांग कि के आगामी स्थानीय चुनाव में ओ.बी.सी. को 27 प्रतिशत आरक्षण देने के साथ ही चुनाव कराए जाए जिससे ओ.बी.सी. वर्ग के सभी सामाजिक संगठनों को आन्दोलित होने के लिये विवश न होना पड़े।
इससे पहले शुक्रवार को ग्वालियर में OBC महासभा की बैठक आयोजित हुई, जिसमें महासभा के राष्ट्रीय और प्रदेश के पदाधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में 21 मई को MP बंद कराने का फैसला किया गया है। OBC महासभा ने 21 मई को MP बंद कराने के साथ बड़ा आंदोलन करने का एलान कर दिया है।