ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

भोपाल : बैरसिया में अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू, भाजपा बहुमत में, लेकिन कांग्रेस ने किया ये दावा

भोपाल : प्रदेश में पंचायत चुनाव 3 चरणों में निपट चुके हैं। इसके साथ ही ‘गांव की सरकार’ की तस्वीर भी साफ हो गई है। अब जिला और जनपद पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर जोड़-तोड़ शुरू हो गई है। दावेदार दौड़-भाग कर रहे हैं और सदस्यों को रिझाने में लगे हैं। अब मध्यप्रदेश में अगले 5 दिन फिर से चुनावी हलचल रहेगी।

वहीं, इस चुनाव के दौरान सबकी नज़रे राजधानी भोपाल और इंदौर पर टिकी होंगी। क्योंकि भोपाल और इंदौर में भी कश्मकश वाली स्थिति बन रही है।

वहीं, इसी बीच भोपाल की बैरसिया में अध्यक्ष बनाने की कवायद शुरू हो गई है। बैरसिया नगर पालिका में भाजपा को बहुमत मिला है। 18 वार्डों में 9 में भाजपा के पार्षद जीते हैं। 4 कांग्रेस और 4 निर्दलीय और एक एनसीपी का पार्षद चुनकर आया है। भाजपा भले बहुमत में हो, लेकिन कांग्रेस भी हार मानने को तैयार नहीं है। कांग्रेस निर्दलीय और एनसीपी के पार्षद का समर्थन हासिल कर अध्यक्ष बनाने के दावे कर रही है।

उधर, बहुमत में पार्षद जीतकर आने से भाजपा उत्साहित है। बीजेपी की तरफ से अध्यक्ष के लिए पूर्व विधायक भक्तपाल सिंह की बहू तनुश्री राठौड़ का नाम आगे है। जबकि, बैरसिया नगर पालिका में कांग्रेस की तरफ से अध्यक्ष की दावेदार सुनीता-रामगोपाल गुप्ता सबसे अमीर पार्षद हैं।

जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के अध्यक्ष अरुण श्रीवास्तव दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस के भले चार पार्षद जीते हों, लेकिन अध्यक्ष हमारा बनेगा।

कांग्रेस का दावा मजबूत है, लेकिन ऐनवक्त क्या उलटफेर हो जाए, कहना मुश्किल है। चूंकि, पिछली बार अध्यक्ष के चुनाव को लेकर उलटफेर हो चुका है। इसलिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टी के नेता समीकरण बनाने में लगे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button