भोपाल: माफियों का चेतावनी देते वक्त पद की गरिमा भूले प्रदेश के सीएम, कहा सुन लो रे, जमीन में गाड दूं 10 फिट पता नहीं चलेगा
भोपाल/राजकमल पांडे। अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह अब एक नये बयानों से सुर्खियों में आ गये हैं. होशंगाबाद के बावई में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भाषण सुना इस मौके पर किसान सम्मेलन में शिवराज ने कहा कि सुशासन के लिए आम जनता को राहत देने के सभी काम किए जाएंगे. सीएम शिवराज सिंह ने माफियों को खुली चेतावनी देने के चक्कर में पद की गरिमा भूलते हुए अनाप-शनाप व सड़क छाप टपोरी किस्म की भाषाओं का उपयोग करते हुए कहा कि ‘‘सुन लो रे, जमीन में गाड़ दूं 10 फिट पता नहीं चलेगा’’
दरअसल प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह एक मंच से संबोधन के दौरान कहा कि अपन गडबड मूड में हैं, छोड़ने-फोड़नेंगे किसी को नहीं, एक तरफ माफियों के खिलाफ अभियान चल रहा है. और सीएम शिवराज ने कहा कि असल पाॅवर का इस्तेमाल करके, रसूख का इस्तेमाल करके कहीं अवैध कब्जा कर लिया, भवन तान दिया, कहीं ड्रग माफिया. ‘‘तो सुन लो रे मध्यप्रदेश छोड़ देना नहीं जमीन में 10 फिट गाड दूं पता नहीं चलेगा’’