सिवनी : भोपाल की एसवी कंस्ट्रक्शन्स ने बनाया घटिया 3.7 करोड़ का पुल,उद्घाटन के पहले ढहा

सिवनी/आयुषी जैन/ मध्य प्रदेश एक तरफ अपनी लड़ाई कोरोना वायरस से लड़ रहा है. वहीं दूसरी तरफ मूसलाधार बारिश के चलते मध्य प्रदेश वासियों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है.

प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ की संभावना जताई जा रही है,

मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की घटना सामने आ रही है जहां भारी बारिश के चलते रविवार को पुल ढ़ह गया है। ज्ञात हो यहां पर पुल वैनगंगा नदी पर बना हुआ है और भीमगढ़ डैम के सभी दरवाजे खोल देने पर पानी पुल के ऊपर तक पहुंच गया.

 जाने क्या है पूरा मामला?
 
सिवनी का यह पुल करीब 150 मीटर लंबा और 9 मीटर ऊंचा था प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 3.7 करोड लागत से बना पुल देखते ही देखते भसक गया..
बता दे यह पुल भोपाल के Sv construction ने बनाया है, पुल की गुणवत्ता इतनी घटिया थी के उस के उद्घाटन के पहले ही पुल ताश के पत्तों की तरह ढह गया, आज ही के दिन पुल का उद्घाटन होना था लेकिन पुल के निर्माण में इस्तेमाल की गई निम्न स्तरीय सामग्री के चलते पुल बारिश में ढह गया..

SB construction निर्माण प्रक्रिया में इतनी निम्न स्तरीय सामग्री का उपयोग किया जिसका उदाहरण आज सबके सामने हैं, जून 2020 में बना पुल देखते ही देखते किस तरह ढह गया प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत पुल का निर्माण हुआ है और महज कुछ महीनों में पुल बह गया.

Exit mobile version