भोपाल के बहुचर्चित शिवम् मिश्रा की मौत की न्यायिक जांच रिपोर्ट में टी.आई समेत सभी पुलिसकर्मी निर्दोष

बैरागढ़ थाना अंतर्गत पूर्व के दिनों में पुलिस कस्टडी में हुई शिवम् मिश्रा की मौत से संबंधित न्यायिक जांच मजिस्ट्रेट द्वारा पूरी हो चुकी है।
जांच रिपोर्ट में थाना प्रभारी व् अन्य पुलिसकर्मियों को निर्दोष बताया गया है।

भोपाल डीआईजी इरशाद वली द्वारा न्यायिक जांच रिपोर्ट मिलने की पुष्टि की गई है।

गौरतलब है की इस पुरे घटनाक्रम को लेकर पूर्व में शिवम् मिश्रा के परिजनों ने पुलिस द्वारा निर्दयता से शिवम की पिटाई उपरान्त उसकी मौत हो जाने का का आरोप लगाया था। इन्ही आरोपों के तहत भोपाल आईजी योगेश देशमुख ने तत्काल प्रभाव से बैरागढ़ थाना प्रभारी व अन्य पांच पुलिसकर्मियों के निलंबन के आदेश जारी कर दिए थे।

 

Exit mobile version