भोपाल : छात्र-छात्राओं का विरोध देख हमीदिया नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल को हटाया, अब इनको सौंपी ज़िम्मेदारी
भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल हमीदिया नर्सिग कॉलेज से एक बार फिर बड़ा मामला सामने आया है, जहां सुबह सुबह छात्र-छात्राएं धरने पर बैठ गए और वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर को हटाने की मांग की।
एनएसयूआई के मेडिकल विंग के प्रदेश संयोजक रवि परमार का कहना था की – सभी छात्राओं ने डीन को ज्ञापन सौंप कर बताया कि वर्तमान प्रभारी वाइस प्रिंसिपल का व्यवहार छात्राओं के प्रति बेहद अपमान जनक हैं, आये दिन छात्राओं के चरित्र को लेकर अभद्र टिप्पणी करतीं हैं। उनके द्वारा किये गए मानसिक प्रताड़ना से कई छात्राएं मानसिक तनाव का शिकार हो रही है।
वहीं, इस मामले को लेकर डीन अरविंद राय और जीएमसी के विभागों के अफसरों की देर शाम तक बैठकें चलतीं रहीं लेकिन नतीजा नहीं निकल पाया। इसके बाद आनन-फानन में मंगलवार सुबह एक आदेश जारी कर वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर को हटा दिया गया। अब अब स्मिता टीजी को नर्सिंग कॉलेज का वाइस प्रिंसिपल बनाया गया है।
इधर, इस मामलें में नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल रजनी नायर का कहना है कि मैं कभी सपने में भी ऐसा नहीं सोच सकती। जिस प्रकार के झूठे आरोप मेरे ऊपर लगाए जा रहे हैं। कॉलेज में स्टाफ के सिलेक्शन में कुछ लोग पीछे रह गए वे ये सब करा रहे हैं। मैं साधारण परिवार से आती हूं।