सभी खबरें

भोपाल के RBI कार्यालय में घुसे आतंकी,  सुरक्षा बल के जवानों ने मॉकड्रिल कर दिया मुंहतोड़ जवाब 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में किसी भी प्रकार की आतंकी घटना का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए सुरक्षा बल के जवानों ने मॉकड्रिल किया है| एनएसजी के करीब 200 कमांडर स्थानीय पुलिस के साथ मिल कर चरणवार मॉक ड्रिल कर रहे हैं| 
बीते गुरुवार की रात रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के एमपी नगर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में मॉक ड्रिल की गई| राजधानी में बीती रात एनएसजी ने मॉक ड्रिल की| बता दें कि यह मॉक ड्रिल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में की गई| इसके तहत आतंकियों ने आरबीआई में अधिकारियों कर्मचारियों को कब्जे में ले लिया था| सूचना पर स्थानीय पुलिस और एनएसजी के कमांडो मौके पर पहुंचे और क्षेत्रीय कार्यालय को घेर लिया| 
इस दौरान स्थानीय पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे| पुलिस ने बाहरी सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए कार्यालय के आसपास आने जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया| इस दौरान कार्यालय के पास एंबुलेंस पुलिस के कई वाहन और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां तैनात की गई| पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेड लगा दिए और अंदर कमांडो मॉक ड्रिल करते रहे| मॉक ड्रिल में एक घंटे की मशक्कत के बाद आतंकियों को गिरफ्त में ले लिया गया| 
भोपाल में 200 एनएसजी कमांडो
राजधानी भोपाल में एनएसजी के करीब 200 कमांडो डेरा डाले हुए हैं| प्रदेश के मुख्य शहरों में मॉक ड्रिल की जा रही है| यह मॉक ड्रिल खासतौर से महत्वपूर्ण इमारतों को लेकर की जा रही है| राजधानी भोपाल में हमीदिया अस्पताल जैसी बड़ी बिल्डिंग और मंत्रालय विधानसभा समेत दूसरी महत्वपूर्ण इमारतों में भी मॉक ड्रिल की जाएगी| अगले दो दिनों तक एनएसजी के कमांडो मॉक ड्रिल करेंगे| इसको लेकर एनएसजी के अधिकारियों ने तमाम जगहों का मौका मुआयना भी कर लिया है| स्थानीय पुलिस को भी आतंकी घटना के दौरान तमाम हालातों को कंट्रोल करने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है| यह सब एतिहात और सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है| 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button