ताज़ा खबरेंराज्यों सेसभी खबरें

भोपाल : सांची ने बढ़ाए दूध के रेट, नई कीमती कल से होंगी लागू, देखें लें पूरी लिस्ट

भोपाल : महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। अमूल के बाद अब सांची दूध के रेट भी बढ़ गए हैं।

बता दे कि सांची दूध के रेट अप्रैल में दो साल बाद बढ़े थे। प्रति लीटर दूध 4 रुपए तक महंगा हुआ था। इसके बाद अब फिर बढ़ोतरी की गई है। गुरुवार को इस बारे में आदेश जारी किए गए। नए रेट कल से लागू हो जाएंगे।

रेट बढ़ाए जानें के पीछे सांची द्वारा तर्क दिया जा रहा है कि कोऑपरेटिव सेक्टर से जुड़े देश के अमूल व अन्य ब्रांड के दूध के दाम भी बढ़ चुके हैं। इसलिए सांची ने भी दूध महंगा किया है।

वहीं, अब भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित ने फुल क्रीम गोल्ड, स्टेंडर्ड, टोंड, डबल टोंड, चाह और चाय स्पेशल दूध पर 2-2 रुपए प्रति लीटर कीमत बढ़ाई है।

यहां देखें पूरी लिस्ट क्या होंगे नए दाम

  • एक लीटर पैकेट का रेट 57 से बढ़कर 59 रुपए हो गया।
  • चाय स्पेशल दूध के एक लीटर दूध के पैकेट के रेट 47 से बढ़कर 49 रुपए और चाह दूध के रेट 52 रुपए से बढ़कर 54 रुपए हो गए हैं।
  • फुल क्रीम दूध (गोल्ड) का आधा लीटर के दूध का रेट 29 रुपए से अब 30 रुपए हो गया
  • आधा लीटर स्टेंटर्ड दूध (शक्ति) के रेट 27 से बढ़कर 28 रुपए, टोंड दूध (ताजा) 24 से बढ़कर 25 रुपए और डबल टोंड दूध (स्मार्ट) की कीमत 22 से बढ़कर 23 रुपए हो गई है।

बता दे कि राजधानी भोपाल पैकेट वाले दूध में सबसे ज्यादा बिक्री सांची की ही होती है। रोजाना करीब तीन लाख लीटर दूध बिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button