सभी खबरें

भोपाल : शहर की खूबसूरती पर दाग लगा रही खराब सड़कों की रिपेयरिंग शुरू, इन सड़कों पर PWD का फोकस 

भोपाल : बारिश के कारण राजधानी की 70% सड़कें जर्जर अवस्था में पहुंच गई है। कई सड़कों से तो डामरी पूरी तरह से उखड़ चुका है। इसके चलते नगर निगम इन सड़कों की 70 करोड़ रुपए खर्च करके रिपेयरिंग करेगा। बता दे कि बुधवार से PWD ने 32 किमी जर्जर हिस्से में पेंचवर्क की शुरुआत कर दी है।बताया जा रहा है कि इस समय PWD का सबसे ज्यादा फोकस कोलार और हमीदिया रोड पर है। दरअसल, सीवेज और पानी की लाइन बिछाने के लिए नगर निगम ने दोनों ही सड़कों की खुदाई कर दी है, लेकिन फिर से व्यवस्थित नहीं कराई।

बता दे कि इन 2 प्रमुख सड़कों से रोज 5 लाख से ज्यादा लोग गुजरते हैं। चुकी, बारिश के कारण इन दो प्रमुख सड़कों की हालत खराब हो गई। दोनों प्रमुख सड़कों से डामर गायब हो गया। ऐसे में लाखों लोग परेशान हो रहे हैं। गड्‌ढे, कीचड़ और धूल के कारण लोगों की सेहत पर भी असर पड़ रहा है। इसलिए PWD पहले इन सड़कों को सुधरेगा, वहीं सुधार होने के बाद लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।

कहा जा रहा है कि PWD ने कमिश्नर कवींद्र कियावत को जो प्लान सौंपा है, उसमें 445 किमी सड़क का जिक्र है। डिटेल रिपोर्ट में 445 में से 32 किमी हिस्से की रिपेयरिंग 20 अक्टूबर तक किए जाने की बात कही गई है। वहीं, अगले चरण में टेंडर प्रोसेस भी निकाला जाएगा। 

इधर, विभाग के एसई संजय मस्के ने बताया कि पेंचवर्क बेहतर तरीके से करा रहे हैं। ताकि राहगीरों को राहत मिल सके। 20 अक्टूबर से पहले सड़कों की रिपेयरिंग कर देंगे। 11 किमी लंबी कोलार रोड के लिए नए सिरे से टेंडर प्रोसेस की जा रही है। सीवेज और कोलार ग्रेविटी लाइन बिछाने के लिए खुदाई होने से सड़कों की हालत बिगड़ी है। बुधवार को कोलार और हमीदिया रोड पर मरम्मत कराई गई।

गौरतलब है कि राजधानी भोपाल की खूबसूरती पर दाग लगा रही खराब सड़कों की रिपेयरिंग बुधवार से शुरू हो गई है। निगम ने 25 से ज्यादा सड़कों के गड्‌ढे भरे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button